तुम बिलकुल भी तो नहीं थी..
अप्रतिम... अद्वितीय... अद्भुत..
ना ही तुम्हारा मुख चन्द्रमा सा था
ना ही तुम्हारे बाल, काले मेघ
ना तुम्हारी आंखे मानसरोवर सी थी
ना तुम्हारे होठ कमल
तुम भी औरों जैसी ही तो थी
वो ही हाड-मांस से बनी
वो ही रगों में बहता खून, बदन से बहता पसीना
औरों की ही तरह बात बात पर रूठना
बिलकुल ऐसी ही तो थी तुम
फिर क्या था जो तुम्हे बना देता था
अप्रतिम... अद्वितीय... अद्भुत..
संभवतया वो अगर कुछ था तो
अनंत प्रेम, समर्पण, निश्छल स्नेह
जो संभव ही नहीं था कहीं और पा सकना
वही तो था, जो मैं तुमसे किया करता था..
प्रेम.. सिर्फ और सिर्फ प्रेम..
- कमल किशोर जैन. 13.6.2013
अप्रतिम... अद्वितीय... अद्भुत..
ना ही तुम्हारा मुख चन्द्रमा सा था
ना ही तुम्हारे बाल, काले मेघ
ना तुम्हारी आंखे मानसरोवर सी थी
ना तुम्हारे होठ कमल
तुम भी औरों जैसी ही तो थी
वो ही हाड-मांस से बनी
वो ही रगों में बहता खून, बदन से बहता पसीना
औरों की ही तरह बात बात पर रूठना
बिलकुल ऐसी ही तो थी तुम
फिर क्या था जो तुम्हे बना देता था
अप्रतिम... अद्वितीय... अद्भुत..
संभवतया वो अगर कुछ था तो
अनंत प्रेम, समर्पण, निश्छल स्नेह
जो संभव ही नहीं था कहीं और पा सकना
वही तो था, जो मैं तुमसे किया करता था..
प्रेम.. सिर्फ और सिर्फ प्रेम..
- कमल किशोर जैन. 13.6.2013